भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हर मोड़ पर / लाल्टू" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: हर मोड़ पर<br /> हर चौराहे पर<br /> मिलता है वह पुलिस वाला<br /> <br /> मैंने उसक…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:21, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण
हर मोड़ पर
हर चौराहे पर
मिलता है वह पुलिस वाला
मैंने उसके बच्चों की कल्पना की है
जिनका खयाल कर वह
लोगों को 'ओए' कहकर बुलाता है
दो-चार रूपये ऐंठता है
फिर रात को शर्म पीता है
शराब की बोतलों में
और गरजता है
'सालों' और चूतियों के विरूद्ध.