भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रंग : छह कविताएँ-4 (सफ़ेद) / एकांत श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: दुनिया की सबसे पहली स्‍ञी के <br /> स्‍तनों से बहकर जो अमर हो गया<br /> वह…)
(कोई अंतर नहीं)

12:47, 26 अप्रैल 2010 का अवतरण

दुनिया की सबसे पहली स्‍ञी के
स्‍तनों से बहकर जो अमर हो गया
वही रंग है यह
यों यह आपको कॉंस और
दूधमोंगरों के फूलों में भी मिल जायेगा

जब‍ स्ञियों के पास
बचता नहीं कोई दूसरा रंग
वे इसी रंग के सहारे काट देती हैं
अपना सारा जीवन

यह रंग उन बगुलों का भी है
जो नगरों के आसमान से
कभी-कभी तफरीह के लिए आते हैं
और बीट करते हैं गॉंव-बस्तियों के पेड़ों पर

मैं इस रंग से पूछूंगा उस हंस के बारे में
जो मोती चुगता है
और जानता है मानसरोवर का पता

यह रंग जब दीवारों से रूठ जाता है
लगभग निश्चित हो जाती है
उनके गिरने की तारीख

जब टूट चुके तारों के शोक में
घर लौटते हैं हम
हमारे सामने एक साफ कागज में मुस्‍कुराता है यह रंग
हमें आमंञित करता हुआ.