भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"प्रेम की जगह अनिश्चित है / विनोद कुमार शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: प्रेम की जगह अनिश्चित है<br /> यहॉं कोई नहीं होगा की जगह भी नहीं है.<br /> …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:57, 27 अप्रैल 2010 का अवतरण
प्रेम की जगह अनिश्चित है
यहॉं कोई नहीं होगा की जगह भी नहीं है.
आड़ की ओट में होता है
कि अब कोई नहीं देखेगा
पर सबके हिस्से का एकांत
और सबके हिस्से की ओट निश्चित है.
वहॉं बहुत दोपहर में भी
थोड़ा-सा अंधेरा है
जैसे बदली छाई हो
बल्कि रात हो रही है
और रात हो गई हो
बहुत अंधेरे के ज्यादा अंधेरे में
प्रेम के सुख में
पलक मूंद लेने का अंधकार है.
अपने हिस्से की आड़ में
अचानक स्पर्श करते
उपस्थित हुए
और स्पर्श करते, हुए बिदा.