भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आँसू की बूँदें / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी / ग...)
 
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
|संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी  / गुलाब खंडेलवाल
 
|संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी  / गुलाब खंडेलवाल
 
}}
 
}}
 +
[[category: कविता]]
 
<poem>
 
<poem>
  

01:33, 21 मई 2010 के समय का अवतरण


आँसू की कुछ बूँदें तो
मेरी आंखों से ढुलककर
बरौनियों पर बंदनवार-सी तन गई हैं
और कुछ गालों से होती हुई
धरती पर गिरकर
धूल और मिट्टी में सन गई हैं,
किंतु कुछ ऐसी भी हैं
जो स्वाति-कणों-सी
तुम्हारे आंचल में पहुंचकर मोती बन गई हैं।