भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चिराग़-ए-माह लिए तुझको ढूंढती घर घर / परवीन शाकिर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:50, 14 जून 2010 के समय का अवतरण
चिराग ए माह लिए तुझको ढूँढती घर घर
तमाम रात मैं याकूत चुन रही थी मगर
ये क्या कि मैं तिरी ख़ुशबू का सिर्फ जिक्र सुनूँ
तू अक्स ए मौजा ए गुल है तो जिस्म ओ जाँ में उतर
गए दिनों के त आ कुब में तितलियों की तरह
तिरे ख्यालों के हमराह कर रही हूँ सफ़र
ठहर गए हैं क़दम रास्ते भी ख़तम हुए
मसाफ़तें राग ओ पै में उतर रही हैं मगर
मैं सोचती थी तिरा कुर्ब कुछ सकूँ देगा
उदासियाँ हैं कि कुछ और बढ गई मिलकर