भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कल रात का चाँद / विजय कुमार पंत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> कल चाँद को देखा आंगन म…)
(कोई अंतर नहीं)

09:30, 30 जून 2010 का अवतरण

 
कल चाँद को देखा
आंगन में
उतरा था पीले चादर में
कुछ बादल काले
साथ लिए
कुछ तारे लिपटे थे
तन से
कुछ रौनक लेकर
मंद मंद
जैसे शीतल
मुस्कान लिए
कुछ धुंध अँधेरे में उसने
बाले थे कितने दीप नए
कुछ धीमे -धीमे
धुंवा -धुवां
उडाता था यौवन रातों को
कुछ गर्म हवा
छूं जाती थी
कुछ बातें करते
हाथों को
पीला प्रकाश
नीला प्रकाश
उजाला प्रकाश
गीला प्रकाश
ऐसे फैला मेरे उपर
मैं जलता रहा
अनल होकर