भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राज अपने तुमको बताती गयी / भावना कुँअर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: रचनाकार: भावना कुँअर ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ राज अपने तुमको बताती गयी नजदीक द...)
(कोई अंतर नहीं)

23:46, 2 मई 2007 का अवतरण

रचनाकार: भावना कुँअर

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


राज अपने तुमको बताती गयी

नजदीक दिल के यूँ आती गयी ।


हर दम रहता तेरा ही ख्याल

यूँ ख्वाब तेरे सजाती गयी ।


बंदिश तो न थी तेरे प्यार में

बन्धन में कैसे समाती गयी ?


मंजिल को पाने की ही चाह में

कदमों को अपने बढ़ाती गयी ।


तुम जो मिले ज़िदंगी में प्रिये

दुनिया मैं अपनी बसाती गयी ।

Categories: कविताएँ | भावना कुँअर