"मेरी प्यास एक बूँद / विजय कुमार पंत" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं ढूंढ़ रही थी कुवाँ…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:15, 17 जुलाई 2010 का अवतरण
मैं ढूंढ़ रही थी
कुवाँ कोई
और मुझसे सागर टकराया
मैं बूंद बूंद
प्यासी अब तक
उसने जी भर जल बरसाया
मैं लौट रही थी
एक आँगन
वो नील गगन में लहराता
मैं मंदिर मंदिर
नत मस्तक
वो खुदा खुदा बन इतराता
खलिहानों खेतों में
मैं थी
वो बाढ़ -बाढ़ बन कर आता
मन के लहराते पौधों को
संग बहा -उड़ा कर ले जाता
अब मेरे निर्जन
घाट देख कर
सबको ऐसा लगता है
सागर के चरणों में रहकर
अस्तित्व ह्रदय भी खोता है
तुम छोड़ मुझे
लेकर लहरें
एक नयी दिशा में जाते हो
फिर फैला अपनी बाँहों को
एक गंगा नयी डुबाते हो
पर सत्य कहूं
तो ऐसा है
मिटने का भाव ये जैसा है
घर -बार छोड़ कर जग सारा
पागल फिरता मारा -मारा
नदिया देती है मीठा जल
सागर करता उसको खारा
बन नदी रही होती अब तक
तो खारे अश्रु न टपकती
अधरों पर प्यास लिए ,
सागर तट पर ,
क्यूँ प्यासी रह पाती ?