भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब मेरे नाम की खुशी है कहीं / संकल्प शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संकल्प शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> अब मेरे नाम की…)
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
ज़िन्दगी फ़िर भी क्यूँ थमी है कहीं।
 
ज़िन्दगी फ़िर भी क्यूँ थमी है कहीं।
 
   
 
   
जिसकी ख़्वाहिश फ़रिश्ते करते हैं,
+
जिसकी हसरत फ़रिश्ते करते हैं,
 
सुनते हैं ऐसा आदमी है कहीं।
 
सुनते हैं ऐसा आदमी है कहीं।
 
   
 
   

20:41, 30 अगस्त 2010 का अवतरण

अब मेरे नाम की ख़ुशी है कहीं,
मैं कहीं मेरी ज़िन्दगी है कहीं।
 
बात करने से ज़ख़्म जलते हैं,
आग सीने में यूँ दबी है कहीं।
 
नब्ज़ चलती है साँस चलती है,
ज़िन्दगी फ़िर भी क्यूँ थमी है कहीं।
 
जिसकी हसरत फ़रिश्ते करते हैं,
सुनते हैं ऐसा आदमी है कहीं।
 
जिस घड़ी का था इंतज़ार मुझे,
वो घड़ी पीछे रह गई है कहीं।