भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अन्धा कुआँ है यह कोशिश / रवीन्द्र दास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: मैं जानता हूँ अन्धा कुआँ है यह कोशिश तुम्हारी ओर आने की मैं जान…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:33, 9 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण

मैं जानता हूँ

अन्धा कुआँ है यह कोशिश

तुम्हारी ओर आने की

मैं जानता हूँ

मिटा दिया है तुमने मेरे नाम

हर उस जगह से

जहाँ भी फैल सकता है तुम्हारा विस्तार

मैं जानता हूँ यह भी

कि बस एक भूले हुए नाम से अधिक कुछ भी नहीं है

तुम्हारे लिए मेरा वजूद

बड़ी मेहनत से रची हुई अल्पना को जैसे

किसी शैतान बच्चे ने उजाड़ दिया हो

वैसे ही तो उजड़ गई है मेरी जिन्दगी

और शायद तुम्हारी भी

किन्तु शेष है तुम्हारे पास अभी भी

प्रतिशोध की तपिश

नहीं हो पाते होगे एकांत

विरूद्धवाद में होती है बड़ी उत्तेजना

ज़माने ने इसी का तो फायदा उठाया है

खल-नायक तो मैं था

वनवास मिला तुम्हे

आस-पास की हवाओं ने, फजाओं ने

जैसे सराहा हो तुम्हारे इस फैसले को

कुछ-कुछ ऐसा ही महसूस होता होगा तुम्हे

नहीं पहुँच पाउँगा तुम्हारे पास मैं

जानता हूँ

फिर भी आ रहा हूँ मैं तुम्हारी ओर

जानता हुआ

कि अन्धा कुआँ है यह कोशिश।