भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चलो माना कि अन्धियारे रहेंगे/ सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:46, 16 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

चलो माना कि अंधियारे रहेंगे
मगर आकाश पर तारे रहेंगे

बस इक हम जब तलक है तुम में, हम में
कबीले और बंजारे रहेंगे

मेरी कोशिश चमन गुलजार कर दूँ
चमन कहता है अंगारे रहेंगे

सरक जाएगी पैरों से जमीं भी
अगर हाथ में गुब्बारे रहेंगे

ये कडुवा सच कोई पूछे तो क्यों कर
जब अफवाहों के चटखारे रहेंगे

नदी में डूबने वाले बहेंगे
उसी जानिब जिधर धारे रहेंगे

गिरें कितनी भी नदियाँ उनमें सर्वत
समुन्दर तो सदा खारे रहेंगे

___________________________