भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बयार में उड़ता है / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)
 
छो ("बयार में उड़ता है / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

00:02, 18 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण

बयार में उड़ता है
दारुण दिन की
धूप का
गरम मिजाज
दुपट्टा,
सूर्य का हुक्म
मुस्तैदी से बजाता,
लपेट में
लिपटाता-
आदमियों को
झुलसाता।

बेहद खराब है
उद्दंड गरमी की उद्दंड राजनीति
जो किसी का भला नहीं चाहती।

चेतना के पंख,
झुलसे,
हताश,
फड़फड़ाते हैं,
देश की दिशाओं में उड़ नहीं पाते हैं।

रचनाकाल: २८-०३-१९७९