भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फ़र्ज़ की बंदिश में दिल ये प्यार से मज़बूर है / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पुरुषोत्तम 'यक़ीन' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> फ़र्ज़ …)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
हर तमन्ना किस कदर हालात से मज़बूर है
 
हर तमन्ना किस कदर हालात से मज़बूर है
  
कुत्ते की दुम की तरह टेढा रहा उस का मिज़ाज
+
कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा रहा उस का मिज़ाज
 
तेरी हर कोशिश दिवाने देख थक कर चूर है
 
तेरी हर कोशिश दिवाने देख थक कर चूर है
  

13:25, 19 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण

फ़र्ज़ की बंदिश में दिल ये प्यार से मज़बूर है
या कोई पंछी कफ़स में ज़िंदगी से दूर है

मन उधर ले जाए है तो ज़हन खीचें है इधर
तन- मुसाफ़िर इसलिए हर आस्ताँ से दूर है

करना पडता और कुछ, दिल की रज़ा है और कुछ
हर तमन्ना किस कदर हालात से मज़बूर है

कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा रहा उस का मिज़ाज
तेरी हर कोशिश दिवाने देख थक कर चूर है

अपने हाथों खुद अभी पर बांध कर छोड़ा परिन्द
अब ये पूछे हो उसे, क्यूँ उडने से माज़ूर<ref>असमर्थ</ref> है

अब तुम्हे क्या हो गया, तुम ने अभी था ये कहा
आप की तो शर्त हर मंज़ूर है, मंज़ूर है

अय ’यक़ीन’ अब तेरा चर्चा है सारे शहर में
अब तेरा दीवानापन चारों तरफ़ मशहूर है

शब्दार्थ
<references/>