भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो / बशीर बद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
 
(4 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 5 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
रचनाकार: [[बशीर बद्र]]
+
{{KKGlobal}}
[[Category:कविताएँ]]
+
{{KKRachna
[[Category:गज़ल]]
+
|रचनाकार=बशीर बद्र
[[Category:बशीर बद्र]]
+
}}
 +
{{KKCatGhazal}}
 +
<poem>
 +
कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो
 +
मुझे एक रात नवाज़<ref>कृतार्थ कर दे
 +
</ref> दे मगर उसके बाद सहर न हो
  
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
+
वो बड़ा रहीम-ओ-करीम है मुझे ये सिफ़त<ref>सदगुण
 +
</ref> भी अता<ref>प्रदान करे
 +
</ref> करे
 +
तुझे भूलने की दुआ करूँ तो दुआ में मेरी असर न हो
  
कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो <br>
+
मेरे बाज़ुओं में थकी-थकी, अभी महव-ए-ख़्वाब<ref>सपनों में खोई हुई
मुझे एक रात नवाज़ दे मगर उसके बाद सहर न हो <br><br>
+
</ref> है चांदनी
 +
न उठे सितारों की पालकी, अभी आहटों का गुज़र न हो
  
वो बड़ा रहीम-ओ-करीम है मुझे ये सिफ़त भी अता करे <br>
+
ये ग़ज़ल कि जैसे हिरन की आँखों में पिछली रात की चांदनी
तुझे भूलने की दुआ करूँ तो दुआ में मेरी असर न हो <br><br>
+
न बुझे ख़राबे की रोशनी, कभी बेचिराग़ ये घर न हो
  
मेरे बाज़ुओं में थकी थकी , अभी महव-ए-ख़्वाब है चाँदनी <br>
+
वो फ़िराक़<ref>विरह</ref> हो या विसाल<ref>मिलन
न उठे सितारों की पालकी, अभी आहटों का गुज़र न हो <br><br>
+
</ref> हो, तेरी याद महकेगी एक दिन
 +
वो गुलाब बन के खिलेगा क्या, जो चिराग़ बन के जला न हो
  
ये ग़ज़ल कि जैसे हिरन की आँखों में पिछली रात की चाँदनी <br>
+
कभी धूप दे, कभी बदलियाँ, दिल-ओ-जाँ से दोनों क़ुबूल हैं
बुझे ख़राबे की रोशनी, कभी बेचराग़ ये घर न हो <br><br>
+
मगर उस नगर में क़ैद कर जहाँ ज़िन्दगी की हवा न हो
  
वो फ़िराक़ हो या विसाल हो, तेरी याद महकेगी एक दिन <br>
+
कभी दिन की धूप में झूम के कभी शब के फूल को चूम के
वो गुलाब बन के खिलेगा क्या, जो चिराग़ बन के जला न हो <br><br>
+
यूँ ही साथ साथ चलें सदा कभी ख़त्म अपना सफ़र न हो
  
कभी धूप दे, कभी बदलियाँ, दिल-ओ-जाँ से दोनों क़ुबूल हैं <br>
+
मेरे पास मेरे हबीब<ref>प्रिय
मगर उस नगर में न क़ैद कर जहाँ ज़िन्दगी की हवा न हो <br><br>
+
</ref> आ ज़रा और दिल के क़रीब आ
 
+
तुझे धड़कनों में बसा लूँ मैं के बिछड़ने का कोई डर न हो
कभी दिन की धूप में झूम के कभी शब के फूल को चूम के <br>
+
</poem>
यूँ ही साथ साथ चलें सदा कभी ख़त्म अपना सफ़र न हो <br><br>
+
{{KKMeaning}}
 
+
मेरे पास मेरे हबीब आ ज़रा और दिल के क़रीब आ <br>
+
तुझे धड़कनों में बसा लूँ मैं के बिछड़ने का कभी डर न हो <br><br><br>
+

18:08, 7 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण

कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो
मुझे एक रात नवाज़<ref>कृतार्थ कर दे
</ref> दे मगर उसके बाद सहर न हो

वो बड़ा रहीम-ओ-करीम है मुझे ये सिफ़त<ref>सदगुण
</ref> भी अता<ref>प्रदान करे
</ref> करे
तुझे भूलने की दुआ करूँ तो दुआ में मेरी असर न हो

मेरे बाज़ुओं में थकी-थकी, अभी महव-ए-ख़्वाब<ref>सपनों में खोई हुई
</ref> है चांदनी
न उठे सितारों की पालकी, अभी आहटों का गुज़र न हो

ये ग़ज़ल कि जैसे हिरन की आँखों में पिछली रात की चांदनी
न बुझे ख़राबे की रोशनी, कभी बेचिराग़ ये घर न हो

वो फ़िराक़<ref>विरह</ref> हो या विसाल<ref>मिलन
</ref> हो, तेरी याद महकेगी एक दिन
वो गुलाब बन के खिलेगा क्या, जो चिराग़ बन के जला न हो

कभी धूप दे, कभी बदलियाँ, दिल-ओ-जाँ से दोनों क़ुबूल हैं
मगर उस नगर में न क़ैद कर जहाँ ज़िन्दगी की हवा न हो

कभी दिन की धूप में झूम के कभी शब के फूल को चूम के
यूँ ही साथ साथ चलें सदा कभी ख़त्म अपना सफ़र न हो

मेरे पास मेरे हबीब<ref>प्रिय
</ref> आ ज़रा और दिल के क़रीब आ
तुझे धड़कनों में बसा लूँ मैं के बिछड़ने का कोई डर न हो

शब्दार्थ
<references/>