भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इरादा है तो पहले डर निकालो / सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> इरादा है तो पह…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:46, 22 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal
इरादा है तो पहले डर निकालो
जब उड़ना चाहते हो,पर निकालो
जुलूस आगे निकलता जा रहा है
सुनो! अब हाथ के पत्थर निकालो
मेरे मुंह पर मेरी तारीफ़ कर ली
चलो अब पीठ पर खंज़र निकालो
तुम्हे हक चाहिए तो उसकी खातिर
कभी आवाज़ तो बहार निकालो
बदन मैला न हो जाए तुम्हारा
हवा में गर्द है चादर निकालो
अगर मंजिल को पाने की लगन है
तो अपनी राह से कंकर निकालो
फकत बातों से क्या होता है 'सर्वत'
बचा है कुछ अगर जौहर निकालो