भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बड़ा अजीब-सा मंज़र दिखाई देता है / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>बड़ा अजीब सा मंजर दिखाई देता है। तमाम शहर ही खंडहर दिखाई देता ह…)
(कोई अंतर नहीं)

18:41, 6 दिसम्बर 2010 का अवतरण

बड़ा अजीब सा मंजर दिखाई देता है।
तमाम शहर ही खंडहर दिखाई देता है।

जहाँ, उगाई थी हमने फसल मुहब्बत की,
वो खेत आज तो बंजर दिखाई देता है।

जो मुक्षको कहता था अक्सर कि आइना हो जा,
उसी के हाथ में पत्थर दिखाई देता है।

हमें यह डर है किनारें भी बह न जायें कहीं,
अजब जुनूँ में समन्दर दिखाई देता है।

अजीब बात है, जंगल भी आजकल यारो,
तुम्हारी बस्ती से बेहतर दिखाई देता है।

न जाने कितनी ही नदियों को पी गया फिर भी,
युगों का प्यासा समन्दर दिखाई देता है।

वो जर्द चेहरों पे जो चाँदनी सजाता है,
मुक्षे खुदा से भी बढ़कर दिखाई देता है।