भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंजैहली घाटी / नवनीत शर्मा

11 bytes added, 16:59, 17 सितम्बर 2009
क्‍या मुकाबला थुनाग की रई का
पर इतना सीधापन भी क्‍या
कि कुकर कुक्कर् की पहली विसलसे भी पहले गल जाएंजाएँ
बगस्‍याड़ और जंजैहली के राजमाश।
कितने ही छोटे-छोटे रायगढ़ों के आगे
तन कर रहता है मालरोड ।
 
इधर, अभी लोकगीत ही गाता है
या खामोश रहता है भीतरी सिराज
इसीलिए बचा है शायद।
 
डर यही है
जिस दिन शिमला से
जुड़ जाएगी
जंजैहली जँजैहली घाटी
खत्‍म हो जाएगी।
</poem>