भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जंगल-जंगल / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} जंगल­ जंगल आग लगी है<br> घिर...)
 
 
पंक्ति 47: पंक्ति 47:
  
 
चुभते तीर विषम ।<br>
 
चुभते तीर विषम ।<br>
 +
[24-4-9 4: आका-अम्बिकापुर20-2-98]

04:04, 6 जनवरी 2023 के समय का अवतरण

जंगल­ जंगल आग लगी है

घिरे बीच में हम ।

झुलस गया है रोयाँ ­रोयाँ

हुई न आँखें नम ।

रोते भी तो हम क्यों रोते

दर्द समझता कौन ।

कुछ हँसते ,कुछ नज़र चुराते

कुछ रह जाते मौन ।

आग लगाने वाली दुनिया

आग बुझाते कम ।

अच्छे का अंजाम बुरा है

जाने हम यह बात ।

करें बुरा हम बोलो कैसे

दिल कब देता साथ ।

आशीर्वाद करें क्या लेकर

शापित जनम­ जनम ।

रेगिस्तानों में निकल पड़े हम

प्यास बुझाने को ।

कपटी साथी आए दूर तक

राह बताने को ।

हमने हँस ­हँस झेले तीखे

चुभते तीर विषम ।
[24-4-9 4: आका-अम्बिकापुर20-2-98]