भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जूझती प्रतिमा / रणजीत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> नहीं रहा मैं अपने पथ प…)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=रणजीत
 
|रचनाकार=रणजीत
|संग्रह=
+
|संग्रह=प्रतिनिधि कविताएँ / रणजीत
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita‎}}
 
{{KKCatKavita‎}}

20:42, 30 जून 2011 के समय का अवतरण

नहीं रहा मैं अपने पथ पर आज अकेला
क्योंकि तुम्हारी भी आँखों में
कल के विकल स्वप्न जागे हैं
तुमने भी निर्मम होकर, अतीत के
तोड़े सभी मोह-तागे हैं
स्मृतियों में जीना तुमने भी छोड़ दिया है
और धधकते वर्तमान का
तुमने भी विष-पान किया है
ताकि भविष्यत् के अपने सपनों को
तुम भी सुधा-सिक्त कर पाओ
समझ गई हो तुम भी, इस मानव-समाज के
अनगढ़ शिला-खंड के भीतर
मूर्तिमान होने को जूझ रही जो
प्रतिमा -
सब पाषाणी बन्ध काट कर
उसको बाहर लाना होगा
मिट्टी की परतों में दबी हुई छटपटा रही जो
एक अजन्मी दुनिया की उस नई पौध को
हृदय-रक्त से सींच हमें उमगाना होगा।
सहमी-सी नज़रों से पर इस तरह न देखो
सपनों के रखवाले केवल हम ही नहीं हैं
हम पर ही उन्माद नहीं छाया भविष्य का
जगती के सुख-दुख के मस्ले
सिर्फ़ हमारे ही दिल पर के भार नहीं हैं
हम-मंज़िल हैं बहुत हमारे
जो नयनों में सपन
दिलों में तपन
सिरों पर कफ़न बाँध चलते हैं।
आओ हम भी जल्दी-जल्दी पैर बढ़ाएँ
अँधियारे के दैत्यों से जो लड़े जा रहे
नवयुग का ध्वज लिए हाथ में बढ़े जा रहे
रक्त-बीज बो-बो कर जो आगामी कल को
लाल किरन से मढ़े जा रहे
उन लोक-हरावल में चलने वालों से क़दम मिलाएँ
ताकि हमारी सबकी आँखों में जो छाए
वे संघर्षरत स्वप्न कभी सच्चे बन पाएँ ।