भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डूबते वक़्त भी तिनके का सहारा है मुझे / बल्ली सिंह चीमा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बल्ली सिंह चीमा |संग्रह=तय करो किस ओर हो / बल्ली …)
 
छो ("डूबते वक़्त भी तिनके का सहारा है मुझे / बल्ली सिंह चीमा" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

21:39, 19 अगस्त 2011 के समय का अवतरण

डूबते वक़्त भी तिनके का सहारा है मुझे ।
यूँ लगे है कि किनारों ने पुकारा है मुझे ।

इन अभावों में मुहब्बत की नदी सूख गई,
फिर भी लगता है कि सोहणी ने पुकारा है मुझे ।

मौत हर मोड़ मुसीबत में मेरे साथ रही,
फिर भी जीवन ही हरेक चीज़ से प्यारा है मुझे ।

इस ग़रीबी ने मुझे दुख तो दिए हैं ’बल्ली’
फिर भी जीवन के संघर्षों में उतारा है मुझे ।