भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धूप लगी शहतीरें / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो ("धूप लगी शहतीरें / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
 
घिरा अँधेरा आँकें
 
घिरा अँधेरा आँकें
  
उठे धुएँ से स्याह पड़ गई
+
उठे धुएँ से स्याह पड़ गईं
 
धूप लगी शहतीरें।
 
धूप लगी शहतीरें।
 
</poem>
 
</poem>

17:30, 7 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

धुले पान-सी नर्म हथेली
उभरी हुई लकीरें,
तेज़ छुरी-सी साँसें
मन का हराहरापन चीरें।

ओंठों खिली सुर्खियाँ सूखीं
कंधों ढली दुपहरी,
पनघट से रीती गागर तक
प्यास अनबुझी ठहरी,

उतरी नदी उम्र की, देकर-
घर की कुछ तस्वीरें।

दाँतों सी हिलती खपरैलें
तिनके-तिनके काँपे,
छाजन से बिस्तर बँड़ेर तक
लटके हुए बुढ़ापे,

झुकी कमर खम्भे-सी पकड़े
झूलें ‘मोती-हीरे’।

आँसू, सपने, नींद नहीं
सूनी सपाट दो आँखें
जलती लौ-सी काँप-काँप कर
घिरा अँधेरा आँकें

उठे धुएँ से स्याह पड़ गईं
धूप लगी शहतीरें।