भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चिलबिल जी / सुंदरलाल 'अरुणेश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (Anupama Pathak ने चिलबिल जी / सुंदरलाल अरुणेश पृष्ठ चिलबिल जी / सुंदरलाल 'अरुणेश' पर स्थानांतरित किया)
 
(कोई अंतर नहीं)

05:48, 13 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

चिलबिल जी हैं पूरे सिलबिल,
करते रहते किलबिल-किलबिल।

कुर्ता इनका बिल्कुल चिरकिट,
सिर को झिटकें जैसे गिरमिट।

पाजामा है ढिलमिल-ढिलमिल,
चिलबिल जी हैं पूरे सिलबिल।

बात-बात में करते टिर-टिर,
चलते-चलते पड़ते गिर-गिर।

कहते हैं सब इनको पिल-पिल,
चिलबिल जी हैं पूरे सिलबिल।

दिन भर ठुनका करते ठिन-ठिन,
लोट-लोट जाते हैं पल छिन।

बिस्कुट पाकर हँसते खिलखिल,
चिलबिल जी हैं पूरे सिलबिल।