"कमाल की औरतें ६ / शैलजा पाठक" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
|||
पंक्ति 3: | पंक्ति 3: | ||
|रचनाकार=शैलजा पाठक | |रचनाकार=शैलजा पाठक | ||
|अनुवादक= | |अनुवादक= | ||
− | |संग्रह= | + | |संग्रह=मैं एक देह हूँ, फिर देहरी / शैलजा पाठक |
}} | }} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} | ||
+ | {{KKCatStreeVimarsh}} | ||
<poem>ये औरतें | <poem>ये औरतें | ||
अपनी खराब तबीयत को टालती हैं | अपनी खराब तबीयत को टालती हैं |
14:51, 21 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण
ये औरतें
अपनी खराब तबीयत को टालती हैं
जितना हो सकता है परेशानियां पालती हैं
फिर झल्लाकर उसे महीन छलनी से छानती हैं
छन जाती है उतने से ही काम निपटाती हैं
कुछ स्थूल चीजों पर नहीं जाता इनका ध्यान
जैसे अपना मन अपने सपने
अपनी बातें अपने दुख-दर्द
ये इन सबको घर के कूड़े-कचरे के साथ
बाहर वाले घूरे पर डाल आती हैं
ये कम ही बची रहती हैं
पर काम पूरे करती हैं
औरतें
अपने जीवन के सबसे सुदर समय में
उठाती हैं घर की जिम्मेवारी
जनती हैं बच्चे...करती हैं परवरिश
ये बीत गई उम्र की औरतें
रीत जाती हैं
घर की घर में
इनकी आंखों के इर्द-गिर्द धूप जमा होती है
पर ये देखने लगती हैं
पहले से कम
ये नहीं भूलतीं
अपनी पहली कविता की डायरी
400 मीटर की बाधा दौड़ की ट्रॉफी
ये नहीं भूलतीं अपनी गुडिय़ा
अपना खेल
अपने बच्चों के साथ अपने बचपन को दुहराती हैं
अपने गुडिय़ा की हंसी देख
अपने आप को बिसार जाती हैं
आग, हवा, पानी, मिट्टी से बनी औरतें
जितना बचती हैं
उतने से ही रचती हैं इतिहास
अपने बॉस के फिरंगी रंग
औरतों के सामने जब शर्मिदा होती हो तुम
'मैं बस हाउस वाइफ हूं'
उस वक्त मैं चीख कर बताना चाहती हूं-
कि तुम सबकी संतुष्ट डकार के लिए
रसोई में कितना मिटी हूं मैं
एक पैर पर खड़ी
जुटाती रही छप्पन रंग
कि तुम्हारी तरक्की के सपनों को मिले
नया आकाश!
दर्द की पट्टियां बदलती औरतें
घूमती धरती पर
जम कर खड़ी हैं
तुम्हारी दीवारों में घुली हैं
गारे मिट्टी की तरह
तुम्हारे बिस्तर पर तुम्हारी चाह बनकर
और तुम कहते हो-
कमाल की औरतें हैं
दिन भर घर में पड़ी रहती हैं...!
खाती हैं मोटाती हैं
शाम को बेहोश पसर जाती हैं
ना कहीं आती हैं ना जाती हैं।