भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता कोश विशेष क्यों है?" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
<div style="background:#CEDFF2; border: 1px solid #A3A0BF; text-align:center; font-size: 25px; padding:10px">'''कुछ आंकडे'''</div>
 
<div style="background:#CEDFF2; border: 1px solid #A3A0BF; text-align:center; font-size: 25px; padding:10px">'''कुछ आंकडे'''</div>
 
* '''स्थापना:''' 5 जुलाई 2006
 
* '''स्थापना:''' 5 जुलाई 2006
* '''कुल पन्नें:''' 95,000+  
+
* '''कुल पन्नें:''' 132,000+  
 
* '''कुल भाषाएँ:''' 50+
 
* '''कुल भाषाएँ:''' 50+
 
* '''अनुवाद:''' [[विदेशी भाषाओं से अनूदित | विदेशी]] और [[भारतीय भाषाओं से अनूदित | भारतीय]] भाषाओं से हिन्दी में
 
* '''अनुवाद:''' [[विदेशी भाषाओं से अनूदित | विदेशी]] और [[भारतीय भाषाओं से अनूदित | भारतीय]] भाषाओं से हिन्दी में
* '''भाषा आधारित वृहद विभाग:''' 9 (हिन्दी, उर्दू, अंगिका, राजस्थानी, भोजपुरी, मैथिली, अवधी, संस्कृत, हरियाणवी, छत्तीसगढ़ी... नए विभाग जुड़ना जारी है)
+
* '''भाषा आधारित वृहद विभाग:''' 9 (हिन्दी, उर्दू, अंगिका, राजस्थानी, भोजपुरी, मैथिली, अवधी, संस्कृत, हरियाणवी, छत्तीसगढ़ी, सिन्धी... नए विभाग जुड़ना जारी है)
* '''ग़ैर-देवनागरी विभाग:''' 2 (गुजराती... नए विभाग जुड़ना जारी है)
+
* '''ग़ैर-देवनागरी विभाग:''' गुजराती... नए विभाग जुड़ना जारी है
 
* '''अन्य देशों के विभाग:''' 2 (मॉरीशस, नेपाल... नए विभाग जुड़ना जारी है)
 
* '''अन्य देशों के विभाग:''' 2 (मॉरीशस, नेपाल... नए विभाग जुड़ना जारी है)
 
* '''प्रादेशिक कविता कोश:''' 11
 
* '''प्रादेशिक कविता कोश:''' 11
* '''लोकगीत:''' 3,500+
+
* '''लोकगीत:''' 4,900+
 
* '''रचनाकार:''' 2,900+  
 
* '''रचनाकार:''' 2,900+  
* '''कविताएँ:''' 38,000+  
+
* '''कविताएँ:''' 55,000+  
* '''ग़ज़लें:''' 14,500+  
+
* '''ग़ज़लें:''' 20,000+  
* '''गीत:''' 3,600+  
+
* '''गीत:''' 6,000+  
 
* '''बाल-कविताएँ:''' 2,000+  
 
* '''बाल-कविताएँ:''' 2,000+  
* '''नवगीत:''' 2,400+  
+
* '''नवगीत:''' 3,000+  
* '''नज़्में:''' 1,500+  
+
* '''नज़्में:''' 1,800+  
* '''पद:''' 2,100+  
+
* '''पद:''' 2,500+  
* '''शायर:''' 650+
+
* '''शायर:''' 790+
* '''महिला रचनाकार:''' 250+
+
* '''महिला रचनाकार:''' 530+
* '''पाठक प्रति माह:''' 300,000+  
+
* '''पाठक प्रति माह:''' 500,000+  
* '''रचना-पठन प्रति माह:''' 20,000,00+  
+
* '''रचना-पठन प्रति माह:''' 30,000,00+  
 
</div>
 
</div>
  

14:06, 5 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

कुछ आंकडे
  • स्थापना: 5 जुलाई 2006
  • कुल पन्नें: 132,000+
  • कुल भाषाएँ: 50+
  • अनुवाद: विदेशी और भारतीय भाषाओं से हिन्दी में
  • भाषा आधारित वृहद विभाग: 9 (हिन्दी, उर्दू, अंगिका, राजस्थानी, भोजपुरी, मैथिली, अवधी, संस्कृत, हरियाणवी, छत्तीसगढ़ी, सिन्धी... नए विभाग जुड़ना जारी है)
  • ग़ैर-देवनागरी विभाग: गुजराती... नए विभाग जुड़ना जारी है
  • अन्य देशों के विभाग: 2 (मॉरीशस, नेपाल... नए विभाग जुड़ना जारी है)
  • प्रादेशिक कविता कोश: 11
  • लोकगीत: 4,900+
  • रचनाकार: 2,900+
  • कविताएँ: 55,000+
  • ग़ज़लें: 20,000+
  • गीत: 6,000+
  • बाल-कविताएँ: 2,000+
  • नवगीत: 3,000+
  • नज़्में: 1,800+
  • पद: 2,500+
  • शायर: 790+
  • महिला रचनाकार: 530+
  • पाठक प्रति माह: 500,000+
  • रचना-पठन प्रति माह: 30,000,00+

कविता कोश भारतीय भाषाओं के काव्य का सर्वप्रथम और सबसे विशाल ऑनलाइन विश्वकोश है। जुलाई 2006 में प्रारम्भ हुई इस ऐतिहासिक परियोजना ने अन्य कई परियोजनाओं के लिए भी प्रेरणा का काम किया है। कविता कोश के बाद साहित्यिक कोश बनाने के कई प्रयास आरम्भ हुए हैं। सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा इन नई परियोजनाओं को आर्थिक व अन्य सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

कविता कोश की खूबी है कि यह आरम्भ से ही स्वयंसेवा पर आधारित परियोजना रही है। कविता कोश को यहाँ तक पहुँचाने और एक राष्ट्रीय धरोहर बनाने में बहुत-से व्यक्तियों ने श्रमदान दिया और दिन-रात निस्वार्थ कार्य किया है। इन लोगों को अपनी अथक मेहनत का कोई वेतन नहीं मिलता लेकिन इसके बावजूद हमारा यह प्रयास नहीं रुका।

मैंने पिछले वर्षों के दौरान कई ऐसी असाधारण घटनाएँ देखी हैं जो इस कोश के प्रति लोगों के अपार स्नेह और कटिबद्धता को दर्शाती हैं। स्कूल जाने वाले एक विद्यार्थी ने एक बार अपनी पॉकेट-मनी देने का प्रस्ताव रखा ताकि कविता कोश को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। हमारे योगदानकर्ताओं के पास काम करने के लिए कम्प्यूटर नहीं था तो उन्होनें दोस्तों / रिश्तेदारों से रोज़ाना कुछ देर के लिए कम्प्यूटर मांग कर कोश के लिए काम किया है। बहुत से इलाके ऐसे हैं जहाँ रहने वाले योगदानकर्ताओं के घरों में केवल कुछ घंटे के लिए बिजली आती है। ये योगदानकर्ता बस इसी इंतज़ार में रहते हैं कि कब बिजली आए और कब वे अपना यथासंभव योगदान कविता कोश के विकास में दे सकें। हममें से कई लोग सुबह-सवेरे उठकर कोश पर काम शुरु करते हैं और आधी रात के बाद तक यह सिलसिला चलता रहता है। अपने व्यव्साय से बेहद कम आय प्राप्त करने वाले योगदानकर्ता भी इस बात से तनिक गुरेज़ नहीं करते कि वे अपने पारिवारिक खर्चों से बचाकर सौ-दो-सौ रुपए कोश के काम के लिए कुछ धन खर्च कर दें। समय के जो सुंदर पल अपने परिवार व मित्रों के साथ बिताए जा सकते थे –कविता कोश के योगदानकर्ता वे पल को इस परियोजना को भेंट दे देते हैं। कई योगदानकर्ताओं ने अपने अच्छे-खासे करियर तक इस कोश के लिए त्याग दिए। ये कोई साधारण बातें नहीं हैं।

और लाखों पाठकों के लिए तो कविता कोश जीवन के एक अंग की तरह है ही!

हमारे पास काम करने के लिए न कार्यालय है, न आवश्यक धन है, और न ही हमें वेतन मिलता है... लेकिन हमारे पास लगन है... मेहनत करने का जुनून है... स्वयंसेवा करने की इच्छा है... हमारे पास भारत की भाषाओं, संस्कृति और साहित्य को पूरे विश्व में पहचान दिलाने का स्वप्न है... बस यही सब हमारे संसाधन हैं। अन्य परियोजनाओं की नींव धन पर रखी जाती है -लेकिन कविता कोश की नींव में केवल निस्वार्थ मेहनत भरी है... और कूट-कूट कर भरी है।

सरकारी और निजी क्षेत्र ने इस परियोजना के प्रति बेरुखी दिखाई है और हमारी कोई सहायता नहीं की गई; लेकिन हमने अभी तक हार नहीं मानी है। कविता कोश के हम सब योगदानकर्ता गिनती में चाहे कम हों लेकिन इस परियोजना को हमसे जितना संभव होगा उतना आगे ले जाने की पूरी कोशिश अवश्य करेंगे।

यह परियोजना आप सब की अपनी परियोजना है और इससे जुड़ा हर व्यक्ति अपनी सीमाओं से भी आगे निकलकर इसके विकास हेतु अपना योगदान देता है।

हमें विश्वास है कि भारत, संस्कृति, भाषा और साहित्य से प्रेम करने वाला समाज हमारे वर्षों के त्याग, लगन और मेहनत को असफ़ल नहीं होने देगा। प्रचूर मात्रा में धन व अन्य संसाधन उपलब्ध हों तो कोई काम कठिन नहीं -लेकिन कविता कोश भारतीय समाज में स्वयंसेवा का एक चमकदार उदाहरण है। हमने धन नहीं बल्कि केवल मेहनत और इच्छा के बल पर इस कोश को तैयार किया है।

सभी व्यक्तियों व संस्थाओं से गुजारिश है कि इस परियोजना को अर्थ, ज्ञान या श्रम का सहयोग दें। लगातार बढ़ती और फैलती इस परियोजना को अब सहारे की आवश्यकता है।

कविता कोश जैसी सुंदर परियोजना अथक श्रम द्वारा पल्लवित होने के बावज़ूद यदि संसाधनों के अभाव में दम तोड़ देगी तो यह एक सुंदर स्वप्न के टूटने जैसा होगा... स्वप्न जो साकार हो सकता था... लेकिन संसाधन-सम्पन्न समाज की उदासीनता ने उसे साकार नहीं होने दिया।

कविता कोश के योगदानकर्ता अपना काम वर्षों से कर रहे हैं। अब समाज की बारी है कि वह भी अपना दायित्व निभाए।

ललित कुमार
संस्थापक, निदेशक

कविता कोश टीम