भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुड़क उठी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 34: पंक्ति 34:
 
बद्दुआएँ  जो बाँटें
 
बद्दुआएँ  जो बाँटें
 
दग्ध ही होंगे।
 
दग्ध ही होंगे।
 
+
112
 +
पलकें चूमें
 +
वातायन से झाँके
 +
भोर किरन।
 +
113
 +
पुण्य सलिला
 +
होगी जाह्नवी माना
 +
तुम भी तो हो !
 +
114
 +
निर्मलमना!
 +
रूप का हो सागर
 +
भाव- ऋचा हो।
 +
115
 +
भाव-सृष्टि हो
 +
सुधा -वृष्टि करती
 +
मन में बसो !
 +
116
 +
प्राणों की लय
 +
जीवन संगीत हो
 +
मनमीत हो।
 +
117
 +
चन्दनमन
 +
मलयानिल साँसें
 +
अंक  लिपटें।
 +
118
 +
नत पलकें
 +
रूप पिए चाँदनी
 +
चूम अलकें।
 
<poem>
 
<poem>

06:21, 2 अक्टूबर 2019 के समय का अवतरण

105
हुड़क उठी
पिछले जनमों की
रोके न रुकी।
106
बिछड़े तुम
कटी पतंग हम
किधर उड़ें?
107
प्राण -पथिक
चलकर ये हारे
मंज़िल खोई।
108
सूली टँगे थे
हम जी न सके
मरके जिए।
109
साँसें अटकीं
रूह तक भटकी
मरु-विस्तार।
110
शिक़वा भी क्या
क़ातिल अपने हों
किसे दोष दें!
111
चैन न मिले
बद्दुआएँ जो बाँटें
दग्ध ही होंगे।
112
पलकें चूमें
वातायन से झाँके
भोर किरन।
113
पुण्य सलिला
होगी जाह्नवी माना
तुम भी तो हो !
114
निर्मलमना!
रूप का हो सागर
भाव- ऋचा हो।
115
भाव-सृष्टि हो
सुधा -वृष्टि करती
मन में बसो !
116
प्राणों की लय
जीवन संगीत हो
मनमीत हो।
117
चन्दनमन
मलयानिल साँसें
अंक लिपटें।
118
नत पलकें
रूप पिए चाँदनी
चूम अलकें।