भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी तो खुलेगा (कविता) / सौरभ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> दस्तक दो क...)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=सौरभ  
 
|रचनाकार=सौरभ  
 
|संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ
 
|संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ
 
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
दस्तक दो
 
दस्तक दो
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
करना पड़े चाहे
 
करना पड़े चाहे
 
कितना ही श्रम।
 
कितना ही श्रम।
 
  
 
कभी तो हटेगा
 
कभी तो हटेगा

18:30, 27 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

दस्तक दो
कभी तो खुलेगा
दर-दरवाज़ा।

नहीं चाहता
खुल जाए कह कर
'सिम सिम'
खुले तो सही
करना पड़े चाहे
कितना ही श्रम।

कभी तो हटेगा
भीतर की अकाल
निकलेंगी कोंपलें
आएगी बहार।

प्रभु है तो
कभी मिलेगा
प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष

कभी तो खुलेगा
आम-आदमी के लिए
संसद का द्वार।

बार-बार मिला है
हारों का हार
कभी तो मिलेगा
जीत का द्वार।

कभी तो चलेगा
चौराहे पर खड़ा बुत
बात करेगा
कहेगा
भईया कभी न बनाना
आदमी से बुत।

ध्वस्त है मीनारें
बहती हैं दीवारें
पानी है कि फुँकारता है
कभी तो बनेगा
कोई पुख़्ता पुल
कभी तो हटेगा
दलित का दैत्य
कभी तो मिटेगा
संपन्न का अभिमान
नहीं होगा हवाला-तहलका
कोई तो होगा ऐसा ग्रंथ
नहीं होगा जिसमें लंका-कांड।

होगा तो सही
जो नहीं लेगा माल
सरकारी कलम से
चुपचाप कर देगा काम
होगा तो सही
जो न ले दहेज
कोई तो मिलेगा
ऐसा दामाद।
कभी तो रुकेगा
भीतर का त्रास
बाहर का ह्रास।

सींचता हूँ नित
देता हूँ खाद
कभी तो खिलेगा
मेरा गुलाब।

करता रहता हूँ
सवाल ही सवाल
कभी तो मिलेगा
मुझे मेरा जवाब।

दस्तक दो
कभी तो खुलेगा।