भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं सपनों का फेरीवाला / हिमांशु पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय }} <poem> मैं सपनों का फेरीवाला, मु...)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय  
 
|रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय  
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKCatGeet}}
 
<poem>  
 
<poem>  
 
 
मैं सपनों का फेरीवाला, मुझसे सपन खरीदोगे क्या ?
 
मैं सपनों का फेरीवाला, मुझसे सपन खरीदोगे क्या ?
  

11:38, 29 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

 
मैं सपनों का फेरीवाला, मुझसे सपन खरीदोगे क्या ?

यह सपने जो चला बेचने, सब तेरे ही दिए हुए हैं,
इन सपनों के चित्र तुम्हारी यादों से ही रंगे हुए हैं;
मैं प्रिय-सुख ही चुनने वाला,मुझसे चयन खरीदोगे क्या ?

कहाँ कहाँ के चक्कर करता द्वार तुम्हारे आ पाया हूँ
जहाँ जहाँ भी गया खोजते, वहीं गया मैं भरमाया हूँ ;
मैं स्मृति में रोने वाला, मुझसे रुदन खरीदोगे क्या ?

लो तुम्हें समर्पित करता हूँ यह स्वप्न बिचारे, बुरे-भले
तुमको ही इन्हें सजाना है ले लो इनको बिन दाम भले ;
मैं जिनसे स्वप्न देखता आया, मुझसे वह नयन खरीदोगे क्या ?