भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कजरारे बादल / राधेश्याम बन्धु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम बन्धु |संग्रह= }} <Poem> फिर-फिर मेघ मुखर घ...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatNavgeet}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
फिर-फिर मेघ
 
फिर-फिर मेघ

08:33, 13 जून 2010 के समय का अवतरण

फिर-फिर मेघ
मुखर घिर आते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती,
द्वार-मुडेरी
झड़ी लगाते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती।

कभी धवल कजरारे बादल,
मदिरा से मतवाले बादल,
'जीन्स' पहन रूमाल हिलाते
ये मनचले रंगीले बादल।
घर-घर मेघदूत
बन गाते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती।

जब मिलने को पुरवा चलती
गदराई बालियाँ मचलतीं,
ढीठ छोकरी-सी इठलाकर
खिड़की पर बिजली क्या कहती?
फिर-फिर मेघमल्हार
सुनाते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती।

जब-जब रिमझिम बरसे पानी,
बढ़ जाती है प्यास पुरानी,
किसको सपने दर्द सुनाएँ
हर आँसू की यही कहानी?
बदरा सारी रात
जगाते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती,
द्वार-मुडेरी झड़ी
लगाते, फिर भी प्यास नहीं बुझ पाती।