भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पीपल की छाँव / जगदीश व्योम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 3 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
}}
 
}}
 
{{KKCatNavgeet}}
 
{{KKCatNavgeet}}
 
 
<poem>
 
<poem>
 
पीपल की छांव निर्वासित हुई है
 
पीपल की छांव निर्वासित हुई है
पंक्ति 29: पंक्ति 28:
  
 
सृष्टि ने ये कैसा अभिशप्त बीज बोया
 
सृष्टि ने ये कैसा अभिशप्त बीज बोया
व्योम की व्यथा को निरख इंदर्धनुष रोया
+
व्योम की व्यथा को निरख इन्द्रधनुष रोया
 
प्यासे को दे अंजुरी भर न पानी
 
प्यासे को दे अंजुरी भर न पानी
 
भगीरथ का करें उपहास
 
भगीरथ का करें उपहास
पंक्ति 36: पंक्ति 35:
 
माना कि अंत हो गया है वसंत का
 
माना कि अंत हो गया है वसंत का
 
संभव है पतझर यही हो बस अंत का
 
संभव है पतझर यही हो बस अंत का
सारंग न ओेढ़ो उदासी की चादर  
+
सारंग न ओढ़ो उदासी की चादर  
 
लौटेगा मधुमास
 
लौटेगा मधुमास
 
फिर क्यों होता बटोही उदास
 
फिर क्यों होता बटोही उदास
 
अब मत हो तू बटोही उदास
 
अब मत हो तू बटोही उदास
 
</poem>
 
</poem>
 
यूट्यूब पर वीडियो लिंक-
 
 
http://www.youtube.com/watch?v=xDRFF0Q_XZ8&feature=related
 

10:41, 1 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण

पीपल की छांव निर्वासित हुई है
और पनघट को मिला वनवास
फिर भी मत हो बटोही उदास

प्रात की प्रभाती लाती हादसों की पाती
उषा किरन आकर सिंदूर पोंछ जाती
दाने की टोह में फुदकती गौरैया का
खंडित हुआ विश्वास
फिर भी मत हो बटोही उदास

अभिशापित चकवी का रात भर अहंकना
मोरों का मेघों की चाह में कुहकना
कोकिल का कुंठित कलेजा कराह उठा
कुहु कुहु का संत्रास
फिर भी मत हो बटोही उदास

सूखी सूखी कोंपल हैं आम नहीं बौरे
खुले आम घूम रहे बदचलनी भौंरे
माली ने दो घूंट मदिरा की ख़ातिर
गिरवी रखा मधुमास
फिर भी मत हो बटोही उदास

सृष्टि ने ये कैसा अभिशप्त बीज बोया
व्योम की व्यथा को निरख इन्द्रधनुष रोया
प्यासे को दे अंजुरी भर न पानी
भगीरथ का करें उपहास
फिर भी मत हो बटोही उदास

माना कि अंत हो गया है वसंत का
संभव है पतझर यही हो बस अंत का
सारंग न ओढ़ो उदासी की चादर
लौटेगा मधुमास
फिर क्यों होता बटोही उदास
अब मत हो तू बटोही उदास