भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मुझसे मेरा नाम न पूछो ।
तुमको अगणित चिन्ताएँ हैं, तुम दुनिया के चिन्तित मानव,सह न सकोगे दुर्बल जर्जर, मेरी अन्तर्ध्वनियों का रव अपना उजड़ा-सा घर देखो मेरा उजड़ा गाम न पूछो । मुझसे मेरा नाम न पूछो ।।
तुमको अपनी सौ साधें हैं, तुमको अपने सौ धन्धे हैं,मेरी साधें शव हैं जिनको, दूभर मिलने दो कन्धे हैं मत पूछो मैं क्यों आया हूँ काम बढ़ेगा ,काम न पूछो । मुझसे मेरा नाम न पूछो ।।
मैं राही हूँ जिसने चलना, शुरू किया है आन्धी से लड़नामैं राही हूँ जिसकी राहें, गुरु गिरि गह्वर ऊबड़- खाबड़ सुबह मौत के मुँह से निकला आने वाली शाम न पूछो । मुझसे मेरा नाम न पूछो ।।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,340
edits