भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सब का ख़्वाब / मख़दूम मोहिउद्दीन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 24: | पंक्ति 24: | ||
नहीं मालूम वो क्या हो गई । | नहीं मालूम वो क्या हो गई । | ||
</poem> | </poem> | ||
− | |||
− |
17:12, 31 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
वो शबे मय वो शबे महताब, मेरी ही न थी
वो तो सबका ख़्वाब था
वो जो मेरा ख़्वाब कहलाता था, मेरा ही न था
वो तो बस का ख़्वाब था
साय-ए-गेसू में बस जाने के अरमाँ दिल में थे
मेरे दिल में ही न थे
वो तो सबका ख़्वाब था
लाख दिल होते थे लेकिन
जब धड़कते थे तो इक दिल की तरह
जब मचलते थे तो इक दिल की तरह
जब उछलते थे त इक्दिल की तरह
जब महक उठते तो दुनिया का महक उठता था दिल
वोल्गा का, यांग्सी का, नील का, गंगा का दिल
आप में इक गर्मी-ए-एहसास होती थी
नहीं मालूम वो क्या हो गई
चाँदनी-सी मेरे दिल के पास होती थी
नहीं मालूम वो क्या हो गई ।