भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गेहूँ / स्वप्निल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ईश्वर एक लाठी है }} गेहूँ ...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव
 
|रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव
|संग्रह=ईश्वर एक लाठी है
+
|संग्रह=ईश्वर एक लाठी है / स्वप्निल श्रीवास्तव
 
}}
 
}}
  

08:29, 7 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण


गेहूँ का रंग

सोने के रंग से

ज़्यादा चटक होता है

और जब वह होता है

लहलहाते हुए खेत में

तो उसे निहारते हुए

भूख तक ख़त्म हो जाती है


हवाएँ चलती हैं

तो गेहूँ के पौधे

नम्रता से झुक जाते हैं

और उसकी गंध देर तक सीवान को

महकाए रहती है


गेहूँ के पौधे

घुंघरू की तरह बजते

तो मुझे याद आती है

खलिहान में चलती हुई अपनी माँ

माँ कहती थी

गेहूँ सबसे स्वादिष्ट अनाज़ है

शंख की तरह सुघड़

दाने माँ को पसन्द थे


रोटी का स्वाद खेत से शुरू होता है

और जब वह नहीं पहुँच पाता

भूखे आदमी के मुँह तक

तब भूखा आदमी भूकम्प की तरह

पूरे ग्लोब पर उठता है

और सारी चीज़ें उसके इशारे पर नाचने लगती हैं