भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मै आता रहूँगा तुम्हारे लिए / चन्द्रकान्त देवताले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} {{KKCatKavita‎}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 39: पंक्ति 39:
 
तुम्हें मैंने बैजनी कमल कहकर पुकारा
 
तुम्हें मैंने बैजनी कमल कहकर पुकारा
 
और अब भी अकेलेपन की पहाड़ से उतरकर
 
और अब भी अकेलेपन की पहाड़ से उतरकर
मै आऊँगा हमारी परछाइयों के ख़ुशबूदार
+
मैं आऊँगा हमारी परछाइयों के ख़ुशबूदार
 
गाते हुए दरख़्त के पास
 
गाते हुए दरख़्त के पास
  
मै आता रहूँगा उजली रातों में
+
मैं आता रहूँगा उजली रातों में
 
चन्द्रमा को गिटार-सा बजाऊँगा
 
चन्द्रमा को गिटार-सा बजाऊँगा
 
तुम्हारे लिए
 
तुम्हारे लिए
 
</poem>
 
</poem>

18:23, 15 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

मेरे होने के प्रगाढ़ अँधेरे को
पता नहीं कैसे जगमगा देती हो तुम
अपने देखने भर के करिश्मे से

कुछ तो है तुम्हारे भीतर
जिससे अपने बियाबान सन्नाटे को
तुम सितार-सा बजा लेती हो समुद्र की छाती में

अपने असंभव आकाश में
तुम आज़ाद चिड़िया की तरह खेल रही हो
उसकी आवाज़ की परछाई के साथ
जो लगभग गूँगा है
और मै कविता के बंदरगाह पर खड़ा
आँखे खोल रहा हूँ गहरी धुंध में

लगता है काल्पनिक ख़ुशी का भी
अंत हो चुका है
पता नहीं कहाँ किस चट्टान पर बैठी
तुम फूलों को नोच रही हो
मै यहाँ दुःख की सूखी आँखों पर
पानी के छींटें मार रहा हूँ

हमारे बीच तितलियों का अभेद्य पर्दा है शायद

जो भी हो
उड़ रहा हूँ तुम्हारी खनकती आवाज़ के
समुन्दर पर
हंस ध्वनि की तन की तरंगों के साथ
जुगलबंदी कर रहे हैं
मेरे फड़फड़ाते होंठ

याद है न जितनी बार पैदा हुआ
तुम्हें मैंने बैजनी कमल कहकर पुकारा
और अब भी अकेलेपन की पहाड़ से उतरकर
मैं आऊँगा हमारी परछाइयों के ख़ुशबूदार
गाते हुए दरख़्त के पास

मैं आता रहूँगा उजली रातों में
चन्द्रमा को गिटार-सा बजाऊँगा
तुम्हारे लिए