भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रद्दी अखबार से हम / राजेश श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश श्रीवास्तव }} {{KKCatNavgeet}} <poem>अभाव...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
  
 
पड़े रहे मेहनतकश की खोली में  
 
पड़े रहे मेहनतकश की खोली में  
उघड़े प्यारे-से हम
+
उघड़े प्यार-से हम
 
लेकर परदों के भ्रम ।
 
लेकर परदों के भ्रम ।

09:11, 10 जून 2013 के समय का अवतरण

अभावों की बंजारिन झोली में
रद्दी अखबार-से हम
बिकते रहे बेमौसम ।

लेकर इरादों के स्वेाटर में
जगह-जगह झोल
ऐसे पिटे कि जैसे बहरों की बस्तीं में ढोल

सिरफिरे वक्तज की ठिठोली में
गरीब के त्योजहार-से हम
रहे हर बार मुहर्रम ।

बंटते रहे-साझे की रखैल
जमीनों की तरह
व्यनर्थ ही बहे-मजदूर के विधुर पसीनों की तरह

पड़े रहे मेहनतकश की खोली में
उघड़े प्यार-से हम
लेकर परदों के भ्रम ।