Changes

पटकथा / पृष्ठ 4 / धूमिल

2 bytes added, 13:19, 18 फ़रवरी 2022
उसमें
सारी चीज़ों को नये सिरे से बदलने की
बेचैनी थी,रोष था
लेकिन उसका गुस्सा
एक तथ्यहीन मिश्रण था:
तुम्हें क्या हुआ है?’
‘तुमने पहचाना नहीं-मैं हिंदुस्तान हूँ
हाँ -मैं हिंदुस्तान हूँ’,
वह हँसता है- ऐसी हँसी कि दिल
दहल जाता है
असंख्य नरकों की घृणा भरी थी
वह एक-एक शब्द चबा-चबाकर
बोल रहा था। मगर उसकी आँख
गुस्से में भी हरी थी
वह कह रहा था-
अब वक़्त आ गया है तुम उठो
और अपनी ऊब को आकार दो।
‘सुनो !
आज मैं तुम्हें वह सत्य बतलाता हूँ
जिसके आगे हर सचाई
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,103
edits