भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शरद विजेता / मोहन साहिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=मोहन साहिल  
 
|रचनाकार=मोहन साहिल  
 
|संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन साहिल
 
|संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन साहिल
}}
+
}}{{KKAnthologySardi}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
कितनी तेज़? बर्फ़बारी है  
 
कितनी तेज़? बर्फ़बारी है  

01:18, 1 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

कितनी तेज़? बर्फ़बारी है
सफेद हुई जा रही धरती की देह
चारों ओर भयंकर हवाएँ
नहीं टिक पाएगा एक भी पुराना पेड़

घरों को लौटते लोग बदहवास हैं
ओढ़नियों से सिरों को ढँके स्त्रियाँ
बंदर-टोपियाँ पहने पुरुष
महसूस कर रहे हैं घुटती साँस
दो कदम चलकर छटपटाते लोग
बर्फ़ के बवँडर
पाँव उखाड़ते रह-रहकर तूफान
सबको चिंता है अपने प्राणों की
कोई नहीं सोच रहा
बच्चों, बुज़ुर्गों और पशुओं की बाबत
न ध्यान है किसी को
काले बादलों में छिपे सूरज का

इस घमासान में भी
नंगे पाँव संतुष्ट चेहरा लिए
चल रहा है कोई शरद विजेता-सा
उसकी पिंडलियों की रक्त धमनियाँ
रौंदती चली जा रही हैं बर्फ़
जाने क्यों वह आकाश देखकर
मुस्कुरा देता है
और सफेद चादर ओढ़े
उत्सव मनाने लगती है धरती
बादलों के पीछे सूरज हँस पड़ता है
और बर्फ़् उसके आस-पास
पिघलने लगती है।