भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपनी महफ़िल / कन्हैयालाल नंदन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन }} <poem> अपनी महफ़िल से ऐसे न टालो म...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन
 
|रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन
 
}}  
 
}}  
 +
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
अपनी महफ़िल से ऐसे न टालो मुझे
 
अपनी महफ़िल से ऐसे न टालो मुझे

17:33, 4 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

अपनी महफ़िल से ऐसे न टालो मुझे
मैं तुम्हारा हूँ, तुम तो सँभालो मुझे

ज़िंदगी! सब तुम्हारे भरम जी लिए
हो सके तो भरम से निकालो मुझे

मोतियों के सिवा कुछ नहीं पाओगे
जितना जी चाहे उतना खँगालो मुझे

मैं तो एहसास की एक कंदील हूँ
जब भी चाहो बुझा लो, जला लो मुझे

जिस्म तो ख़्वाब है, कल को मिट जाएगा
रूह कहने लगी है, बचा लो मुझे

फूल बन कर खिलूँगा, बिखर जाऊँगा
ख़ुशबुओं की तरह से बसा लो मुझे

दिल से गहरा न कोई समंदर मिला
देखना हो तो अपना बना लो मुझे