भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पेंसिल / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> रंग-बिर…)
 
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
यह चलती ही जाती है ।।
 
यह चलती ही जाती है ।।
  
तख़्ती,क़लम,स्लेट का,
+
तख़्ती, क़लम, स्लेट का  
 
तो इसने कर दिया सफ़ाया है ।
 
तो इसने कर दिया सफ़ाया है ।
 
बदल गया है समय पुराना,
 
बदल गया है समय पुराना,
 
नया ज़माना आया है ।।
 
नया ज़माना आया है ।।
 
</poem>
 
</poem>

15:09, 24 मई 2010 का अवतरण

रंग-बिरंगी पेंसिलें तो,
हमको ख़ूब लुभाती हैं ।
ये ही हमसे ए-बी-सी-डी,
क-ख-ग लिखवाती हैं ।।

रेखा-चित्र बनाना,
इनके बिना असम्भव होता है ।
कला बनाना भी तो,
केवल इनसे सम्भव होता है ।।
 
गलती हो जाए तो,
लेकर रबड़ तुरन्त मिटा डालो।
गुणा-भाग करना चाहो तो,
बस्ते में से इसे निकालो।।

छोटी हो या बड़ी क्लास,
ये काम सभी में आती है ।
इसे छीलते रहो कटर से,
यह चलती ही जाती है ।।

तख़्ती, क़लम, स्लेट का
तो इसने कर दिया सफ़ाया है ।
बदल गया है समय पुराना,
नया ज़माना आया है ।।