भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
शिवालों मस्जिदों को छोड़ता क्यों नहीं।
खुदा ख़ुदा है तो रगों में दौड़ता क्यों नहीं।
लहूलुहान हुए हैं लोग तेरी खातिरख़ातिर,खामोशी ख़ामोशी के आलम को तोड़ता क्यों नहीं।
कहदे की नहीं है तू गहनोंन गहनों से सजा पत्थर,
आदमी की ज़हन को झंझोड़ता क्यों नहीं,
अन्याय की कलाई मरोड़ता क्यों नहीं।
झुग्गियां झुग्गियाँ ही क्यों महल क्यों नहीं,
बाढ़ के रुख को मोड़ता क्यों नहीं।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits