भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राख से जन्म / विमल कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मैं अपनी राख में से फिर स…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:00, 16 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण

मैं अपनी राख में से
फिर से जन्म ले रहा हूँ
एक सपना लिए
एक उम्मीद लिए
शायद इस बार मैं
कुछ ऐसी रेखाएँ खींच सकूँ
नदी की सतह पर
तुम ज़िन्दगी भर याद करोगी
कि कितनी चमक है इन रेखाओं में

मैं जन्म ले रहा हूँ
अपनी आँखें खोल रहा हूँ
पंख फड़फड़ा रहा हूँ
खोल रहा हूँ मुँह
फैला रहा हूँ अपनी भुजाएँ
आसमान में चारों तरफ़
डगमग कर रहे हैं मेरे पाँव
मैं आ रहा हूँ फिर से तुम्हारे पास
पर घबराओ नहीं
अब मैं काफ़ी बदल गया हूँ
राखपुत्र जो हूँ
तुम मिलोगी तो
नहीं पहचान पाओगी
यह वही शख़्स है
जो कुछ दिन पहले ही
एक मुट्ठी राख में तब्दील हो गया है