भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर भी / पूरन मुद्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूरन मुद्गल |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> पाती थी न कोई न क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:35, 27 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण

पाती थी न कोई
न कोई संकेत था अभिसार का
बहुत पहले
सुनी-पढ़ी-सी
तूफ़ानी रात की
सूनी डगर थी
चल पड़ा मैं
मिलन की आस में
फिर भी ।

गीत मैं लिखता रहा
बिन छंद के / बिन ताल
उन्हें न कोई दे सकेगा स्वर
मुझे यह ज्ञात था
फिर भी ।

उम्र की लंबी सड़क पर
मुड़ चला वापिस
जानता था
नहीं मिलेंगे
घर-गली-कूचे / पुराने लोग / कोई दोस्त
यादों का पाथेय था
फिर भी ।