भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झूठ के शो रूम के सामने / मनोज छाबड़ा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज छाबड़ा |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> झूठ के शो-रूम के …)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:32, 2 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

झूठ के शो-रूम के सामने
सच की भी एक छोटी-सी रेहड़ी लगती है
 
सच पर हमेशा
बैठा दिया जाता है पहरा
और
झूठ के पास चतुर सेल्समैन
जो हर ग्राहक को
ज़रूरतानुसार बेचता है झूठ
 
लाखों सेल्समेन से लदे टेलिविज़न से
जब हम सुनते हैं
प्रायोजित ख़बरें
और देखते हैं कामातुर साँसों को
ढेरों प्रेमियों से घिरी प्रेमिका को
तब
सच की टूटी रेहड़ी के पहिए पर
झूठ का अल्सेशियन कुत्ता
पेशाब कर जाता है