भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पुस्तक समीक्षा / सिद्धेश्वर सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिद्धेश्वर सिंह |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> काग़ज़ - उजल…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:51, 5 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

काग़ज़ -
उजला चमकीला
मुलायम सुचिक्कण

छपाई -
अच्छी पठनीय
फ़ाँट-सुंदर

आवरण -
बढ़िया शानदार
कलात्मक आकर्षक

आकार -
डिमाई क्राउन रायल जेबी
(चाहे जो समझ लें)

कीमत -
थोड़ी अधिक
( क्या करें इस महँगाई का
वैसे भी,
बिकती कहाँ हैं हि्न्दी की क़िताबें )

पुरस्कार -
लगभग तय
( जय जय जय )

अख़बारों में बची नहीं जगह
पत्रिकाओं में शेष हैं इक्का - दुक्का पृष्ठ
सुना है ब्लाग भी कोई जगह है
( विस्तार के भय से
वहाँ का हाल -चाल फिर कभी ।)

साहित्य के मर्मज्ञ पाठकवॄंद
अब आप ही बताएँ
एक अदद क़ितबिया पर
आख़िरकार कितना लिखा जाय !

अत:
अस्तु
अतएव -
इति समीक्षा ।