"यही है वह दिन / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …) |
छो ("यही है वह दिन / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:15, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
घोंसलों से उड़ आए
रोमांचित खुले मैदान में
कबूतरों के जोड़े
झुंड के झुंड अब जहाँ करते हैं गुटरगूँ
पंख से पंख सटाए हुए पूरे
एक दूसरे पर हो रहे निछावर
खुश है
परम प्रकाशित धूप
दिल और देह को दिगंत तक खोले-
ब्याह गए सूरज और धरती के मिलाप से
लद गए खड़े पेड़ों के बसंती वशीकरण फूलों से
दूधिया दर्पण में
सर्वांग रंगीन और अनझिप
मुग्ध है अनंत आकाश का नीलांबरी सुदर्शन पुरुष
चूम-चूमकर
प्रकृति के रंगीन रस भरे अंगों की प्रसन्न पंखुरियाँ
खुल गए
द्वार-पर-द्वार
सौन्दर्य के इस पार-उस पार
संस्पर्श की हिलोरे मारती
संवेदनशील हवा से
यही है वह दिन
जिसके इंतजार में जीता रहा हूँ मैं
भीतर से भभकते
और बाहर से स्थिर प्रशांत
और अब, आज,
जिसे पा लिया है मैंने
मानवीय अस्तित्व के मधुरिम-बोध में
मर्त्यलोक में चिरंजीवी रहने के लिए
हर्षोल्लास के साथ
रचनाकाल: १२-०४-१९७१