भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कामधेनु / रतन सिंह ढिल्लों" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन सिंह ढिल्लों |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> आओ ! इंद्र क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:04, 17 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
आओ !
इंद्र के दरबार से
कामधेनु खोल लाएँ
और उसे बाँध दें
गाँव की चौपाल में
या शहर के स्लम-क्षेत्र में
या
शहर के लेबर कॉलोनी में ।
आओ !
कामधेनु गाय को
सुनहरे खूँटे से खोल कर
आज़ाद कर दें ।
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला