भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी याद में तुम न आँसू बहाना / राजा मेंहदी अली खान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा मेंहदी अली खान }} {{KKCatGeet}} <poem> मेरी याद में तुम न …)
(कोई अंतर नहीं)

23:08, 18 फ़रवरी 2011 का अवतरण

मेरी याद में तुम न आँसू बहाना
न जी को जलाना, मुझे भूल जाना
समझना के था एक सपना सुहाना
वो गुज़रा ज़माना, मुझे भूल जाना ।

जुदा मेरी मंज़िल, जुदा तेरी राहें
मिलेंगी न अब तेरी-मेरी निगाहें
मुझे तेरी दुनिया से है दूर जाना
न जी को जलाना, मुझे भूल जाना ।

ये रो-रो के कहता है टूटा हुआ दिल
नहीं हूँ मैं तेरी मौहब्बत के क़ाबिल
मेरा नाम तक अपने लब पे न लाना
न जी को जलाना, मुझे भूल जाना ।

फ़िल्म : मदहोश(1951)