भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बरगद की झूलती जटाएँ / ठाकुरप्रसाद सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ठाकुरप्रसाद सिंह |संग्रह=वंशी और मादल / ठाकुरप्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:13, 28 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण
गाँव के किनारे
गाँव के किनारे है बरगद का पेड
बरगद की झूलती जटाएँ
कैसी रे झूलती जटाएँ
झूलें बस भूमि तक न आएँ ।
ऐसे ही लडके इस गाँव के
कहने को पास चले आएँ
बाँहें फैलाएँ
झुकते आएँ
मिलने के पहले पर
लौट-लौट जाएँ
बरगद की झूलती जटाएँ ।