भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जन्मगाथा गीत की / श्याम नारायण मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम नारायण मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> बाँस का ज…)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:56, 7 मार्च 2011 के समय का अवतरण

बाँस का जंगल जला,
फिर बाँसुरी ने
गीत गाए ।

तुम कहाँ हो
गीत की यह जन्मगाथा
मन सुनाए ।
 
      तीर्थ से लौटी नहीं है
      श्वास पश्चाताप की,
      दूर तक फैली हुई
      पगडंडियां है पाप की,

पोर गिन-गिन
उँगलियाँ
डाकिन चबाए ।

      अस्थियाँ इतिहास की
      कलश देहरी पर धरा है ।
      और आँगन में अधूरे
      क़त्ल का शोणित भरा है ।

कौन आँखों के दिए में
आग भर के
प्रेत को फिर से जगाए ।