भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आरज़ू के मोती / वाज़दा ख़ान" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:58, 21 मार्च 2011 के समय का अवतरण
झील का पानी खारा है या मीठा
पता नहीं, एक बार डूबना है उसमें
कई बार समुद्र में डूबना चाहा मगर
पटक देती हैं लहरें
लाकर तट पर
अब झील से मुख़ातिब हूँ
हो सकता है मेरी आरज़ू के मोती
झील की तलछट में मिल जाएँ
क्यों उसकी सतह पर तो
नावें चलती हैं या हंस तैरा करते हैं ।