भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ग़ज़ल-3 / नज़ीर अकबराबादी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़ीर अकबराबादी |संग्रह=नज़ीर ग्रन्थावली-2 / नज़…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:03, 25 मार्च 2011 के समय का अवतरण
दिखाई जब तेरे मुखड़े ने आ झलक पै झलक ।
लगी न फिर मेरी उस रोज़ से पलक पै पलक ।
क़दम-क़दम पै मेरा जी पड़ा निकलता है,
गजब है यह तेरे रुख़सार<ref>गाल</ref> की थलक पै थलक ।
गया जो नाला<ref>रोना-धोना, दीर्घश्वास</ref> मेरा आज आसमाँ के क़रीब,
तो उसके ख़ौफ़<ref>डर, भय</ref> से थर्रा गए फलक<ref>आकाश</ref> पै फलक ।
पियाला उससे ज़्यादा तू भर के दे साक़ी,
कि तुझको आती है ख़ुश जाम की झलक पै झलक ।
’नज़ीर’ कह कि तू अब किसके ग़म में बैठा है,
कि आँसुओं की चली आती है ढलक पै ढलक ।।
शब्दार्थ
<references/>